लैपटॉप और कंप्यूटर में यूट्यूब में COPPA की कैसे सेटिंग करें?
यूट्यूब अपनी पॉलिसी में नए-नए अपडेट लाता रहता है जो सबके लिए अहम् होते हैं। जो YouTuber हैं उनके लिए बहुत बड़ा बदलाव करता है यूट्यूब। यूट्यूब अपनी नीति में लगभग 2-3 महीने में बदलाव करता रहता है।
क्या है COPPA अपडेट? (What is COPPA Update?):
COPPA इंटरनेट पर बच्चों के बढ़ते शोषण को रोकने के लिए अमेरिका द्वारा COOPA Act की स्थापना की गयी। COPPA, जिसका पूरा नाम है-Children's Online Privacy Protection Act. COPPA के अनुसार बच्चों निजता पर कोई भी टिप्पणी करना या कोई भी सामग्री को बढ़ावा देना कानूनी अपराध है। इसी को रोकने के लिए COPPA (Children's Online Privacy Protection Act) की स्थापना की गयी थी।
COPPA से क्या होगा?
ये बदलाव FTC (Federal Trade Commission) और New York Attorney General की चिंताओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है। इसके साथ आपको बच्चों से जुड़े COPPA Act के दौरान आपको सामग्री बनाने में मदद मिलेगी। COPPA का फायदा भी है जिससे आप अपने सभी सामग्री को शुद्ध कर पाएंगे जो बहुत जरुरी है।
यूट्यूब को पता है कि COPPA अपडेट से यूट्यूब Creators पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा जिससे करना जरुरी है बच्चों को लेकर सभी देशों की Government और Security Agencies बहुत ही सख्त हो गयी हैं। यूट्यूब ने खुद यह माना है कि यूट्यूब creators को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और जिसकी आदत धीरे-धीरे डालनी पड़ेगी।
यूट्यूब स्टूडियो में COPPA से क्या नया होगा?
कुछ दिनों पहले ही यूट्यूब स्टूडियो में एक Notification देखने को मिला होगा जिसमे आपको निशान लगाकर यह बताना है कि आप बच्चों के लिए सामग्री या विडियो बनाते हो या नहीं। बस इतना काम आपको करके यूट्यूब को प्रस्तुत करना था जो बहुत जरुरी है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका यूट्यूब चैनल को समाप्त कर दिया जायेगा खुद यूट्यूब टीम के ही द्वारा।
जो आपके लिए एक बहुत बड़ी मुश्केली हो सकती है तो आप अभी इस प्रक्रिया को पूरा कर लीजिये। यूट्यूब Creator Studio को हमेशा अपडेट रखें जो आपके यूट्यूब चैनल के लिए मूल-मंत्र है।
यूट्यूब की तरफ से बताया गया कि 1 January 2020 से पहले ही हम बच्चों की निजता पर बने सामग्री को इकठ्ठा कर रहे हैं और जहाँ हमें कुछ Children's Online Privacy Protection Act से जुड़ा content मिला उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ये जानकारी खुद यूट्यूब टीम ने दी है, आप भी अपना ईमेल चेक कर सकते हैं।
यूट्यूब ने ये भी कहा है कि हम ऐसे content से जुड़े Likes, Comments, Shares भी हटा देंगे और भी कुछ सुविधाएँ हैं जो हम हटा सकते हैं जिससे यूट्यूब Creator की health पर असर पड़ सकता है। इसलिए आपको बता दूँ कि आपको अभी से ही सावधान हो जाना चाहिए जिससे आप को आगे कोई मुश्केली न हो।
आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में एक एक वीडियो में सेटिंग कर सकते है।
Comments
Post a Comment