लैपटॉप और कंप्यूटर में यूट्यूब में COPPA की कैसे सेटिंग करें? यूट्यूब अपनी पॉलिसी में नए-नए अपडेट लाता रहता है जो सबके लिए अहम् होते हैं। जो YouTuber हैं उनके लिए बहुत बड़ा बदलाव करता है यूट्यूब। यूट्यूब अपनी नीति में लगभग 2-3 महीने में बदलाव करता रहता है। क्या है COPPA अपडेट? (What is COPPA Update?): COPPA इंटरनेट पर बच्चों के बढ़ते शोषण को रोकने के लिए अमेरिका द्वारा COOPA Act की स्थापना की गयी। COPPA, जिसका पूरा नाम है-Children's Online Privacy Protection Act. COPPA के अनुसार बच्चों निजता पर कोई भी टिप्पणी करना या कोई भी सामग्री को बढ़ावा देना कानूनी अपराध है। इसी को रोकने के लिए COPPA (Children's Online Privacy Protection Act) की स्थापना की गयी थी। COPPA से क्या होगा? ये बदलाव FTC (Federal Trade Commission) और New York Attorney General की चिंताओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है। इसके साथ आपको बच्चों से जुड़े COPPA Act के दौरान आपको सामग्री बनाने में मदद मिलेगी। COPPA का फायदा भी है जिससे आप अपने सभी सामग्री को शुद्ध कर पाएंगे जो बहुत जरुरी है। य...