Skip to main content

Posts

Showing posts from November 23, 2019

मिर्गी क्या होता है? मिर्गी के क्या लक्षण है और मिर्गी के क्या कारण है?

मिर्गी क्या होता है? मिर्गी के क्या लक्षण है और मिर्गी के क्या कारण है? *मिर्गी क्या होता है ? मिर्गी एक प्रकार का मस्तिष्क से संबंधित विकार है। जो मुख्य रुप से तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है। इस बीमारी के होने की स्थिति में मरीज के नर्वस सिस्टम में रुकावट पैदा होने लगती है , जिसकी वजह से दिमाग शरीर के अन्य भाग में सूचना नहीं भेज पाता है। जिसके परिणाम स्वरूप व्यक्ति अपनी संवेदनाएं और भावनाओं को प्रकट करने की क्षमता थोड़ी देर के लिए रुक जाता है। ऐसी स्थिति में सामान्य तौर पर अलग - अलग सा व्यवहार करने लगता है। इसके अलावा मरीज की मांसपेशियां ऐठने लगती हैं , और ज्यादातर मामलों में मरीज बेहोश हो जाते हैं। मरीज को समय - समय पर झटके भी महसूस हो सकते हैं , जिसे मिर्गी का दौरा कहा जाता है। *मिर्गी के क्या लक्षण है ? यदि हम मिर्गी के लक्षण के बारे में यदि बात करें तो प्रत्येक मरीज में मिर्गी के लक्षण अलग - अलग हो सकते हैं। आइए जानते ...